गाजियाबाद (युग करवट)। राजनगर एक्सटेंशन में प्रस्तावित अंतर्राष्टï्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण को लेकर २१ सितम्बर से चल रहा धरना आश्वासन मिलने के बाद समाप्त हो गया। अक्टूबर के अंत तक स्टेडियम का निर्माण कराया जाने को वायदा किया गया। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक व प्रस्तावित स्टेडियम कमेटी के चेयरमैन रियासत अली, स्टेडियम संयोजक राकेश मिश्रा, एसडीएम सदर विनयकुमार ने धरनास्थल पर पहुंचकर उसे समाप्त कराया। बता दें कि राजनगर एक्सटेंशन में आठ साल से अंतर्राष्टï्रीय स्टेडियम प्रस्तावित है। स्थानीय लोगों का कहना था कि वर्ष २०१९ में स्टेडियम के लिए भूमि पूजन हो गया है, तब इसे दो वर्ष में बनाए जाने की बात कही गई थी, लेकिन स्टेडियम नहीं बना। इसके विरोध में स्थानीय लोगों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया था। एसोसिएशन के पदाधिकारियों व एसडीएम ने धरनारत लोगों से वार्ता कर अक्टूबर के अंत तक इसका निर्माण शुरू कराए जाने का आश्वासन दिया है इसके उपरांत धरना समाप्त हो गया। इस अवसर पर डॉ.सुधीर त्यागी, चंद्र स्वरूप, महेश चंद त्यागी, राजेश्वर आदि मौजूद रहे।