नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। गाजियाबाद क्रिकेट क्लब द्वारा आरसीसी ग्राउंड पर आज अंडर-१६ स्टेट टीम के लिए चयन के लिए ट्रायल किया गया। खिलाडिय़ों का ट्रायल मैदान पर सेलेक्टर हर्ष माथुर, अजय शर्मा और मनीष गिरि ने किया। इस दौरान खिलाडिय़ों का विभिन्न मानकों पर ट्रायल लिया गया। गाजियाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश मिश्रा ने बताया कि इस ट्रायल में करीब ४०० खिलाडिय़ों ने प्रतिभाग किया है। यहां से यह टीम पहले डिस्ट्रिक लेवल पर खेलेगी और उसके उपरांत स्टेट लेवल पर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। आज ट्रायल लिया जा रहा है, जिसके बाद खिलाडिय़ों के नामों की सूची जारी की जाएगी।