गार्ड को बंधकर बनाकर दिया वारदात को अंजाम
प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। बीती रात मसूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत हापुड़ रोड औद्योगिक क्षेत्र में स्थित अंशुल मशीनरी उद्योग नामक कंपनी पर धावा बोलकर हथियारबंद बदमाशों ने लाखों का माल लूट लिया। इस वारदात की सूचना मिलते ही एसीपी मसूरी नरेश कुमार सिंह व एसएचओ रविंद्रचंद्र पंत घटना स्थल पर पहुंच गये। इस वारदात की जानकारी देते हुए बताया कि कैला भटï्टा निवासी स्क्रैप कारोबारी शमशुल हसन ने आज सुबह साढ़े बजे डायल ११२ के माध्यम से पुलिस को सूचना दी कि बीती रात दो-तीन हथियरबंद बदमाशों ने उनकी कंपनी के गार्ड रामनाथ को बंधक बनाकर वहां से ५० लाख कीमत के बिजली के पैनल व कीमती सामान लूट लिया। पुलिस ने जहां कंपनी मालिक शमशुल हसन व गार्ड से पूछताछ की तो पता चला कि चोर आठ-दस लाख का माल चुराकर ले गये हैं। श्री सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह बात भी सामने आई कि जिस माल को चोरी होना बताया जा रहा है उसका बीमा करवाया हुआ है।