नोएडा (युग करवट)। सेक्टर-137 स्थित फेलिक्स अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मोहम्मद उज्जैर जब से कोविड महामारी शुरू हुई है, तब से लेकर आज भी ज्यादातर लोग घरों से काम कर रहे हैं। कोविड के कारण अधिकांश कंपनियों ने वर्क-फ्रॉम-होम मॉड्यूल को अपना लिया है। फेलिक्स अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मोहम्मद उज्जैर ने वर्ल्ड साईट डे के अवसर पर कहा कि लोग अपने लैपटॉप पर पहले की तुलना में रोजाना ज्यादा समय बिता रहे हैं। इससे आंखों की रोशनी के कमजोर होने के कई लक्षण हो सकते हैं, जैसे दूर की चीजें धुंधला दिखना, आई स्ट्रेन की शिकायत होना, जैसे आंखों में दर्द, खुजली आदि होने लगती है। उन्होंने कहा कि आंखों की रोशनी जाने या नजर कमजोर होने के कई कारण हो सकते हैं। उम्र का प्रभाव, ग्लूकोमा, आंखों की सूजन, डायबिटीज, नेत्र इंफेक्शन, विटामिन की कमी समेत लाइफस्टाइल की कुछ गलतियों के कारण भी आंखों की रोशनी कमजोर हो सकती है, या अंधेपन की शिकायत हो सकती है।