नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। ऑल स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन के साथ विभिन्न सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों व पार्षदों ने स्कूली बच्चों की सेफ्टी, सिक्योरिटी के लिए जिला स्तर पर कमेटी बनाने की मांग को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा है। असपा ने अपने ज्ञापन में कहा कि सर्वोच्च न्यायालय व केन्द्रीय शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों की सुरक्षा के लिए बनाए गए नियमों को लागू कराने के लिए जनपद स्तर पर कमेटी का गठन किया जाए। असपा ने कहा कि आजमगढ में स्कूली बच्ची की मौत, जीडी गोयंका स्कूल इंदिरापुरम, दयावती मोदी पब्लिक स्कूल, हैप्पी मॉडल पब्लिक स्कूल, डीएलएफ स्कूल,किसान हायर सेकेण्डरी स्कूल बम्हैटा स्कूल में बच्चों के साथ घटनाएं घट चुकी हैं। वर्ष २०१८ में भी स्कूलों में छात्रों की सुरक्षा के लिए निर्देश दिए गए थे लेकिन इन नियमों को शिक्षा विभाग पूरी से तरह से लागू कराने में नाकाम साबित हुआ। ऐसे में इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए किसी रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में कमेटी बनाई जाए जिसमें शिक्षा विभाग, जीडीए, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस कमिश्नरेट, विद्युत विभाग, दमकल विभाग,परिवहन विभाग, बाल कल्याण समिति, अभिभावक संघ, केन्द्रीय व राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्या व बाल अधिकारों पर कार्य करने वाली सामाजिक संस्था के सदस्य इसमें बनाए जाएं। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष शिवानी जैन, महासचिव सचिन सोनी, रचना साही, दिनेश पहावा, ज्योति तोमर, पार्षद राजकुमार नागर, पार्षद अमित त्यागी, मनोज नागवंशी, करूणा त्यागी, प्रेमपाल,सीमा जायसवाल, विजय धामा आदि मौजूद रहे।