नई दिल्ली (युग करवट)। दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी स्थित द इंडियन स्कूल के अंदर एक धमकी भरा मेल आया कि स्कूल के अंदर बम लगाए इसके बाद आनन-फानन में बच्चों के अभिभावकों को बुलाकर बच्चों को भेजने का सिलसिला शुरू किया गया। वहीं स्कूल के अंदर बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंचा है। साथ ही स्थानीय पुलिस भी पूरे मामले की जांच कर रही है। दिल्ली के सादिक नगर स्थित इंडियन स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। एहतियात के तौर पर स्कूल को खाली करा दिया गया है। बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाड को सूचना दे दी गई है।