नोएडा (युग करवट)। थाना कासना क्षेत्र के कस्बा कासना में रहने वाले एक सौतेले पिता ने अपने 12 वर्षीय बेटी के साथ बलात्कार किया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना कासना में रहने वाली एक 12 वर्षीय बच्ची ने बीती रात को पुलिस को सूचना दी कि उसका सौतेला पिता बिट्टू उसका कई माह से शारीरिक शोषण कर रहा है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि बच्ची के पिता की पूर्व में मौत हो चुकी थी। उसकी मां ने बिट्टू से दूसरा विवाह किया था। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से न्यायालय ने उसको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।