गाजियाबाद (युग करवट)। सोलर सिटी योजना के तहत सिटी के पांच सीवरट्रीटमेंट प्लांट जोडऩे पर विचार चल रहा है। अगर यह सभी प्लांट सोलर सिटी योजना से जोड़ दिए गए तो इससे निगम को प्रति वर्ष कई करोड़ रुपये का फायदा होगा। नगर निगम के प्रकाश विभाग का कहना है कि सोलर सिटी योजना के तहत शहर में विकास की योजनाओं को नए लुक से डिजाइन किया जा रहा है। इसके तहत ऐसे प्रोजेक्ट जिनमें बिजली खर्च अधिक होता है उनको सोलर पावर से जोडऩे की योजना है। इसके लिए प्रकाश विभाग कार्य योजना तैयार कर रहा है। प्रकाश प्रभारी आश कुमार का कहना है कि जिन प्लांट को सोलर सिटी योजना से जोड़ा जाएगा इनमें विजयनगर स्थित दो सीवरट्रीटमेंट प्लांट, इनके अलावा इंदिरापुरम में दो और राजनगर एक्सटेंशन एरिया में एक सीवर ट्रीटमेंट प्लांट शामिल है। फिलहाल इन सभी प्लांट में बिजली खर्च अधिक हो रहा है। अभी तक नगर निगम को प्रति वर्ष इन सभी प्लांट पर बिजली खर्च करीब पन्द्रह से लेकर बीस करोड़ रुपये हो रहा है।

निगम को उम्मीद है कि अगर इन सभी प्लांट को सोलर प्लांट लगाकर जोड़ दिया जाएगा तो इससे निगम का कई करोड़ रुपये प्रति वर्ष के हिसाब से बच जाएगा।