नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। नगर निकाय चुनाव के लिए दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया सोमवार यानि १७ अप्रैल से शुरू होगी। नामांकन कराने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय पूरी तरह से तैयार है। नामांकन के लिए आरओ, एआरओ की तैनाती कर दी गई है।
नामांकन कक्ष में प्रत्याशी के साथ दो लोग जा सकेंगे। इतना ही नहीं जिला मुख्यालय परिसर के अन्दर प्रत्याशी के समर्थक नहीं जा सकेंगे। सभी को बाहर सडक पर ही रोक दिया जाएगा। जिला मुख्यालय में अन्य किसी का प्रवेश बंद रहेगा। इतना ही नहीं नामांकन की पूरी प्रक्रिया की विडियोग्राफी भी कराई जाएगी। नामांकन से सम्बंधित सभी स्टेशनरी आरओ का कल तक उपलब्ध करा दी जाएगी व साथ ही नामांकन कक्ष को रविवार को पूरी तरह से तैयार कर दिया जाएगा। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था का भी कडा इंतजाम किया जाएगा। जिले में २९४ वार्र्डांे के पार्षद, सदस्यों पदों पर चुनाव होना है, जिनमें गाजियाबाद नगर निगम में सौ वार्डों के पार्षद का चुनाव व एक मेयर पद के लिए चुनाव होगा। नगर पालिका मोदीनगर में ३४, मुरादनगर में २५, लोनी में ५५, खोड़ा में ३४, नगर पंचायत निवाड़ी में १०, पतला में १० और फरीदनगर में ११ और डासना में १५ वार्डों पर चुनाव होना है, जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया १७ अप्रैल से शुरू हो जाएगी। जिले में दूसरे चरण में मतदान होना है जो ११ मई को होगा। दूसरे चरण के मतदान के लिए १७ अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। नामांकन के लिए अलग-अलग स्थान जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित किए गए हैं जिसमें नगर निगम महापौर के नामांकन जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष व जिला मुख्यालय में होंगे और नगर निगम पार्षद पद के नामांकन नवयुग मार्किट स्थित नगर निगम बालिका इंटर कॉलेज में होगे। डासना नगर पंचायत के अध्यक्ष व सदस्य पद के नामांकन जिला मुख्यालय एडीएम सिटी कोर्ट में होंगे। खोड़ा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष व सदस्य पद के नामांकन गाजियाबाद तहसील में होंगे। मुरादनगर नगर पंचायत, निवाड़ी नगर पंचायत, पतला नगर पंचायत व फरीदनगर नगर पंचायत के अध्यक्ष व सदस्य पद के नामांकन मोदीनगर तहसील में होंगे। लोनी नगर पालिका के अध्यक्ष व सदस्य पद के नामांकन वर्धमान सरस्वती शिशु मंदिर लोनी में होंगे। नगर निगम में सबसे अधिक सौ वार्ड हैं जिसके चलते एक आरओ एक से लेकर पांच वार्डों पर नामांकन कराएगा। नामांकन के लिए ६१ रिर्टनिंग ऑफिसर, ९० सहायक रिर्टनिंग अधिकारी तैनात किए गए हैं जिसमें नगर निगम में २१ आरओ व ४३ एआरओ, मोदीनगर में आठ आरओ व ९ सहायक एआरओ, मुरादनगर में छह आरओ व ७ एआरओ, लोनी में १० आरओ व ११ एआरओ, खोडा में ७ आरओ व ८ एआरओ, निवाड़ी में दो आरओ व ३ एआरओ, पतला में दो आरओ व ३ एआरओ, फरीदनगर में २ आरओ व ३ एआरओ व डासना में ३ आरओ व ३ एआरओ तैनात किए गए हैं। १७ अप्रैल से नामांकन पत्र विक्रय के साथ ही नामांकन भी शुरू होंगे। गाजियाबाद नगर निगम में अनराक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए नामांकन पत्र एक हजार रुपए, एससी, एसटी, अन्य पिछड़ा वर्ग, महिला उम्मीदवारों के लिए ५०० रुपए होगा व जमानत राशि छह हजार रुपए होगी। सामान्य वर्ग के प्रत्याशी के लिए जमानत राशि १२ हजार रुपए होगी। बाकी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद के लिए नामांकन पत्र सामान्य वर्ग के लिए ५०० व जमानत राशि आठ हजार, आरक्षित वर्ग के लिए नामांकन पत्र २५० व जमानत राशि ४ हजार रुपए होगी।