मेरी माटी-मेरा देश अभियान का शुभारंभ
नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। भारतीय जनता पार्टी के राष्टï्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गाजियाबाद के कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज से आज मेरी माटी मेरा देश अभियान का शुभारंभ किया। जेपी नड्डा ने कुपवाडा में आंतकी हमले में शहीद हुए मेजर मोहित शर्मा के घर से मिट्टी ली।
क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येन्द्र शिशौदिया ने कहा कि यह बेहद सौभाग्य का दिन है कि मेरी माटी मेरा देश अभियान का शुभारंभ गाजियाबाद की धरती से हो रहा है। जेपी नड्डा ने कहा कि मेरी माटी-मेरा देश अभियान को लेकर जो उत्साह, उमंग दिखाई दे रही है वह देशभक्ति,देश के प्रति समर्पण की भावना है। देश के लिए हर जवान, चाहे वह सेना का हो, पैरामिलिट्री का हो, फ्रीडम फाइटर, पुलिस के अधिकारी हो, जवान हो, समाज के व्यक्ति हो, जिन्होंने शहादत दी हो उन्हें याद रखना है। हर वार्ड में उनके नाम का शिलापट्ट लगाना है। पूरे देश में सात हजार, ५०० ब्लॉक, ५०० नगर निगमों से मिट्टी लेकर आठ हजार कलश में भरकर उन्हें दिल्ली के नेशनल वॉर मैमोरियल में रखी जाएगी। राष्टï्रीय अध्यक्ष ने विपक्षी गठबंधन इंडिया पर तंज कसते हुए कहा कि पहले टू जी का नाम सुनते ही लोगों के जेहन में भ्रष्टïाचार आता था। टूजी, थ्री जी, जीजी, जीजा जी ही सुनाई देता था। लालू तेजस्वी को, अखिलेश डिम्पल को, सोनिया राहुल गांधी को, उद्घव को महाराष्टï्र की चिंता नही है उसे आदित्य की चिंता है। कार्यक्रम का संचालन महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा और धीरज शर्मा ने किया। इस दौरान पूर्व मेयर अशु वर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता बलदेव राज शर्मा, विजय मोहन, राजा वर्मा, राज्यमंत्री कैप्टन विकास गुप्ता, पूर्व सांसद रमेशचंद तोमर, अजय शर्मा, तरूण शर्मा, अनिल स्वामी, उदिता त्यागी, राजीव शर्मा, प्रवीण चौधरी, पप्पू पहलवान, वीरेन्द्र सारस्वत, ओमदत्त कौशिक लोग मौजूद रहे।
मंच पर उपस्थित रहे नेता
मंच पर वीके सिंह, सुनील बंसल, संजय रॉय, सत्येन्द्र शिशौदिया, अमित वाल्मीकि, अनिल अग्रवाल, सुनील शर्मा, अतुल गर्ग, अजीत पाल त्यागी, सुनीता दयाल, दिनेश सिंघल, संजीव शर्मा, मयंक गोयल मौजूद रहे।
कार्यकर्ताओ ने लगाए चोर-चोर के नारे
राष्टï्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जब अपने सम्बोधन के दौरान मुम्बई में कौन लोग एकत्र हुए कहा कि तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर चोर-चोर के नारे लगाए। कार्यकर्ताओं की यह उत्साह देख राष्टï्रीय अध्यक्ष भी खुशी से फूले नहीं समाए। उनके भाषण के बीच में विपक्षी पर लग रहे तंज पर कार्यकर्ता के बीच हंसी और तालियां भी खूब बजी।
राष्टï्रीय अध्यक्ष ने लिया संजीव शर्मा, दिनेश सिंघल का नाम
राष्टï्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ड ने अपने भाषण की शुरुआत में केन्द्रीय मंत्री वीके सिंह, राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, सुनील बंसल, सत्येन्द्र शिशौदिया के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल व महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा का नाम भी लिया। इसके बाद उन्होंने सभी विधायक, मेयर, पूर्व मेयर को एक साथ पदनाम से सम्बोधित किया।