वाहन चोरों पर नोएडा पुलिस का कड़ा प्रहार
नोएडा (युग करवट)। पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरिश चंदर ने बताया कि थाना सेक्टर-20 पुलिस ने आज एक सूचना के आधार पर जनपद मेरठ के कबाड़ी बाजार सोतीगंज के कुख्यात वाहन चोर साकिब उर्फ गद्दू कबाड़ी, मोहम्मद इमरान , मोहम्मद फरमान, मोहम्मद राशीद उर्फ काला, मोनू उर्फ जमशेद, मोहम्मद साहिबजादा, रोहित मित्तल, रंजीत को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 10 लग्जरी कारे बरामद की है। बरामद कारों में फॉर्च्यूनर, स्कॉर्पियो, इनोवा, ब्रिजा, कार शामिल है। उन्होंने बताया कि गद्दू कबड्डी वाहन चोरों का बादशाह बताया जाता है। यह सोतीगंज बाजार में अपना कारोबार चलाता है।
तथा चोरी के वाहनों को चंद मिनट में काटकर उसके पार्ट देश के विभिन्न जगहों पर बेच देते हैं। उन्होंने बताया कि गद्दू कबाड़ी और इसके अन्य साथियों के खिलाफ पुलिस ने कई बार कार्रवाई की है। गद्दू हमेशा पुलिस की कार्रवाई से बच जाता था। इसके घर की पुलिस ने तीन बार कुर्की की है, लेकिन फिर भी यह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा था।