गाजियाबाद (युग करवट)। डीसीपी रूरल विवेक चंद यादव के द्वारा अपराधियों विशेषकर भूमाफियाओं और जमीनों को फर्जी तरीके से बेचने वाले अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान को उस समय भारी सफलता मिली जब उनकी टीम ने मसूरी थाना पुलिस के साथ मिलकर एक ऐसे गैंग के तीन शातिर नटवरलालों को गिरफ्तार कर लिया जो अबतक दूसरों अथवा सरकारी जमीन दिखाकर सैकड़ों लोगों को करोड़ों की चपत लगा चुका था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस गैंग में आधा दर्जन से अधिक अपराधी शामिल हैं और ये लोग जमीन खरीदने वालों को दूसरों की जमीन दिखाते और अपने शिकार से मोटी रकम बयाने के रूप में ले लेते। इस गैंग का सरगना सलीम है। पुलिस की कई टीम इस गैंग के अन्य अपराधियों को दबोचने के लिए छापेमारी कर रही थी।