मेरठ (युग करवट)। मेरठ में छावनी परिषद कार्यालय में गाजियाबाद की सीबीआई टीम ने छापा मारा तो हडक़ंप मच गया। सीबीआई की 15 सदस्यीय टीम ने सेनेटरी इंस्पेक्टर योगेश यादव को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। सेनेटरी इंस्पेक्टर अभिषेक की फोन रिकॉर्डिंग के आधार पर उसके खिलाफ भी जांच शुरू कर दी गई है। कैंट बोर्ड कार्यालय में सीबीआई की 15 सदस्य टीम सीधा सफाई अनुभाग में पहुंची। टीम द्वारा जिस कक्ष में जांच की गई उस कक्ष में सफाई अधीक्षक वीके त्यागी, सेनेटरी इंस्पेक्टर योगेश यादव और सेनेटरी इंस्पेक्टर अभिषेक बैठते हैं। टीम ने सेनेटरी इंस्पेक्टर योगेश यादव को लालकुर्ती निवासी वरुण अग्रवाल से रिश्वत लेते हुए मौके पर पकड़ लिया।