नोएडा (युग करवट)। सेक्टर-36 आरडब्ल्यूए की नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया है। सेक्टर-36 आरडब्ल्यूए के पूर्व अध्यक्ष जेपी उप्पल ने बतया की इस बार की टीम निर्विरोध चुनी गयी है। टीम के बारे में जानकारी देते हुए श्री उपल ने बताया की इस बाद अध्यक्ष पद पर सुनीता को चुना गया है। तथा उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी जेपी उप्पल को दी गयी है। उनके अलावा टीम में सतीश कुमार, आशु, जितेंदर अग्रवाल, निर्मल जैन, संजय,नेहा, आदि सदस्यों को चुना गया है।