नोएडा (युग करवट)। सेक्टर-18 मार्केट एसोसिएशन नोएडा की हुई बैठक में स्वच्छ नोएडा, ग्रीन नोएडा के अंतर्गत विभिन्न नियम कानूनों के अनुपालन एवं आगामी जी-20 के समय पर सेक्टर-18 मार्केट की खूबसूरती पर नोएडा प्राधिकरण द्वारा कराये जाने वाले कार्यों पर गंभीरता से चर्चा की गई।
बैठक की जानकारी देते हुए सेक्टर-18 मार्केट एसोसिएशन नोएडा के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन ने बताया कि बैठक का मकसद नोएडा प्राधिकरण द्वारा चल रही विभिन्न परियोजनाओं पर चर्चा करना रहा। साथ ही स्वच्छ नोएडा ग्रीन नोएडा के अंतर्गत विभिन्न नियम कानूनों के अनुपालन एवं आगामी जी-20 के समय पर सेक्टर-18 मार्केट की खूबसूरती पर किये जाने वाले कार्यो पर भी चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह, डीजीएम श्रीपाल भाटी, डीजीएम स्वास्थ्य एसपी सिंह, प्रोजेक्ट इंजीनियर वर्क सर्कल-2 विजय रावल, परियोजना अभियंत गौरव बंसल सहित अन्य मौजूद रहें।