गाजियाबाद (युग करवट)। मैनापुर रेलवे फाटक के पास हुई मुठभेड़ के दौरान मधुबन बापूधाम थाने की पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में एक गोली २५ हजार के इनामी बदमाश आयुष त्यागी उर्फ नवाब निवासी कारमल नगर मुरादनगर के पैर में लगी। इस बीच नवाब का एक साथी बादल वर्मा फरार होने में कामयाब हो गया। घायल बदमाश के पास से बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद हुए। इस संदर्भ में एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि २१ फरवरी को जागृति विहार संजय नगर में आभूषण कारोबारी जय कुमार वर्मा की ज्वैलरी शॉप पर लूट का प्रयास करने वाले बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के लिये मैनापुर रोड से आयेंगे।
सूचना मिलते ही मधुबन बापूधाम थाने के एसओ डाक्टर नीरज तोमर व स्वाट टीम ने फाटक के पास चेकिंग शुरू कर दी। उसी समय पुलिस ने दो बदमाशों को जब चेकिंग के लिये रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर फायर करके भागने की कोशिश की। तब पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई। जिसके चलते एक बदमाश घायल हो गया। एसीपी ने बताया कि उक्त वारदात में शामिल दस बदमाशों में से मधुबन बापूधाम थाना पुलिस २५ हजार के इनामी आयूष त्यागी उर्फ नवाब के सहित छह लुटेरों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। अन्य चार बदमाशों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा।