गाजियाबाद (युग करवट)। संजयनगर सेक्टर-२३ में मस्जिद के पास सैमसंग के नए शोरूम की शुरूआत की गई। इस शोरूम का उद्घाटन युग करवट अखबार के प्रधान संपादक सलामत मियां ने फीता काटकर किया। उन्होंने शोरुम के ऑनर मौ. असिम सैफी को इसके लिए शुभकामनाएं भी दीं। इस मौके पर मौ. आसिम सैफी ने बताया कि इस शोरूम में सैमसंग कम्पनी के सभी उत्पाद मौजूद हैं। संजयनगर एक बड़ा क्षेत्र हैं जहां इस तरह के शोरूम न होने से लोगों को दिक्कतेें होती थीं, लेकिन अब ऐसा नही होगा और ग्राहकों को घर के पास ही कम्पनी के सभी उत्पाद मिल सकेंगे। शोरूम के उद्घाटन पर समाजसेवी वीके अग्रवाल, महेश कुमार, मीनाक्षी सिंह, रफीक अहमद, डॉ. फैज अहमद, परवेज, रईस अहमद आदि मौजूद रहे।