नोएडा (युग करवट)। सेक्टर डेल्टा-2 में मेजर लीकेज होने के कारण आए दिन लाखों लीटर गंगा वॉटर सप्लाई का पानी होता वेस्ट हो रहा है। सेक्टर डेल्टा-2 आरडब्ल्यूए महासचिव आलोक नागर ने बताया कि सेक्टर डेल्टा-2 के बहार सर्विस रोड पर आए दिन गंगा वॉटर सप्लाई की लीकेज हो रही है। जिससे लाखों लीटर पानी सडक़ पर बहता है। जिसकी शिकायत कई बार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के संबंधित अधिकारियों से की गई, लेकिन अधिकारियों पर कोई फर्क नहीं है। जिसकी वजह से आए दिन सेक्टर निवासियों को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है और सर्विस रोड पर पानी भरने से सेक्टर निवासी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।