अलीगढ (युग करवट)। सीबीआई टीम ने अलीगढ़ महानगर के लालडिग्गी स्थित सेंट्रल जीएसटी कार्यालय पर छापा मारा और कार्यालय को अंदर से बंद कर लिया। पूरे दिन यहां आवाजाही बंद रही। कार्यालय में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों के मोबाइल भी बंद रहे। जांच के पीछे किसी अधिकारी के भ्रष्टाचार को लेकर शिकायत होने की बात कही जा रही है। कार्यालय से कुछ नकदी बरामद होने की भी बात कही जा रही है। हालांकि इस मामले में किसी स्तर से अधिकारिक पुष्टि नहीं है।