गाजियाबाद (युग करवट)। क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने के एसएचओ उमेश चंद्र नैथानी की टीम ने दया फार्म पर हुई भूरा नामक युवक की हत्या का खुलासा करते हुए दो हत्याभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। दो और अभियुक्त मुकेश व प्रिंस नहीं चढ़ पाये हैं। इस संदर्भ में डीसीपी रूरल रवि कुमार ने बताया कि पुलिस ने जिन हत्याभियुक्तों को भूरा मर्डर केस में पकड़ा है उनके नाम मुकुल व पप्पन हैं। पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने बताया कि भूरा मोटे ब्याज पर पैसे देता था और दस रुपए का ब्याज दबंगई के बल पर वसूलता था। ना देने पर बेगार व अपने यहां चाकरी करवाता और मारपीट भी करता था। पप्पन ने बताया कि उसने भी भूरा से दस रुपये सैंकड़ा पर दस हजार रुपए उधार ले रखे थे जिसके चलते उसे उसकी चाकरी करनी पड़ रही थी। भूरा की दबंगई और मोटा ब्याज वसूलने वाली आदत से त्रस्त होकर पप्पन, मुकेश, मुकुल व प्रिंस एकराय होकर उसकी हत्या की फिराक में लग गये थे।