ग्रेटर नोएडा (युग करवट)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शुक्रवार को जनपद गौतमबुद्धनगर के सुत्याना गांव के पास स्थित केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीआरपीएफ) ग्रुप केंद्र पहुंचें। उन्होंने वहां पर चार करोड़वां पौधा लगाया। अमित शाह ने सीआरपीएफ के आठ विभिन्न परिसर में 15 नवनिर्मित भवनों का भी ई-उद्घाटन किया। उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस-प्रशासनिक अधिकारिक जुटे रहे। उन्होंने पीपल के वृक्ष का रोपण किया। यह 5 करोड़ के लक्ष्य का 4 करोड़वा पौधा है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण का अभियान एक महाकुंभ है। कुंभ देश की एकता और एकात्मकता के लिए हमारी संस्कृति को, हमारी धरोहर को हमेशा युवा रखने के लिए और ढेर सारे युवाओं में संस्कृति को आगे ले जाने के लिए संदेशवाहक बनाने के लिए एक बहुत बड़ा आयोजन होता है। इसी तरह से वृक्षारोपण का 5 करोड़ का लक्ष्य का हमारा अभियान पर्यावरण संरक्षण का एक महाकुंभ होगा। उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ के जवानों ने अपनी वीरता, त्याग और परिश्रम से देश की आंतरिक और सीमा की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसके साथ-साथ चाहे कोई बड़ी आपदा आई हो या कोई महामारी हमारे जवानों ने हमेशा अपनी जान की परवाह किए बिना देश और जनता की हर संकट को दूर किया है, और साथ खड़ी रही है। उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ देश की सीमा पर स्थित प्रथम गांवो में जनसेवा और जन सुविधा दोनों को जमीन पर उतार रही है। उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ पर्यावरण की सेवा के लिए भी सकारात्मक परिश्रम करके चार करोड़ वृक्ष को बड़ा करने का काम कर चुकी है।
उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि दिसंबर तक 5 करोड़ों का लक्षण प्राप्त कर लेंगे। उन्होंने कहा कि विश्व के इतिहास में किसी भी रक्षा के काम के साथ जूड़ी एजेंसियों का पर्यावरण संरक्षण में सबसे बड़ा प्रयास माना जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान में पीपल,बरगद, जामुन,नीम जैसे वृक्षों का रोपण किया गया है, जिनसे ऑक्सीजन की भरपूर मात्रा हमें मिलती है। उन्होंने कहा कि हमारे शास्त्रों में भी वृक्ष की महिमा गाई गई है। उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक को कम करने के लिए भारत सरकार प्रयासरत है। स्व‘छता अभियान चलाकर पर्यावरण को स्वस्थ करने के लिए बड़ा अभियान चलाया गया है। पहले देश में रहने वाले लोगों के घर में 40 प्रतिशत शौचालय था, अब यह 90 फ़ीसदी से ’यादा है। सीआरपीएफ के कार्यक्रम के बाद केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह नोएडा के सेक्टर-1 स्थित कृभको सभागार में पहुंचे। यहां पर कृभकों की बैठक में उन्होंने भाग लिया। इस अवसर पर एसएसबी, बीएसएफ, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, सीआरपीएफ, आरपीएफ, असम रायफल सहित विभिन्न अर्धसैनिक बलों के महानिदेशक मौजूद रहे।