प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से पहले
प्रमुख संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। रैपिडएक्स का उदघाटन कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करने जा रहे है। इसके लिए तैयारी लगभग पूरी हो गई है। किस तरह से प्रधानमंत्री साहिबाबाद स्टेशन उतरेंगे और किस तरह से वहां उदघाटन कार्यक्रम करने के बाद ट्रेन से स्टेशनों का सफर करेंगे इसके लिए गाड़ी से उतरने से लेकर साहिबाबाद स्टेशन के उदघाटन स्थल तक वीवीआईपी ट्रायल किया गया। ट्रायल में डीएम आरके सिंह, कमिश्नर अजय मिश्रा आदि अधिकारी रहे। आरआरटीएस के एक अधिकारी ने वीवीआईपी का रोल अदा कर निरीक्षण किया। इस दौरान देखा गया कि क्या क्या संभावित परेशानी आ सकती है। गाजियाबाद स्टेशन पर किस तरह से वीवीआईपी उतरकर निरीक्षण कर सकते हैं इसकी भी डमी पेश की गई है। साथ ही अभी से ही उदघाटन कार्यक्रम के स्थल को डीएम और कमिश्नर ने फिर से जांच कर फाइनल किया गया। पहले ही एनएसजी की टीम और पीएमओ के अधिकारी उदघाटन कार्यक्रम और सभा स्थल का दौरा कर चुके है। इस दौरान आरआरटीएस प्रोजेक्ट के सीनियर अधिकारी और कर्मचारी कहां कहां स्टेशन पर मौजूद रहेंगे इसके बारे में भी डीएम और कमिश्नर की टीम ने जायजा लिया। रैपिडएक्स ट्रेन संचालन के लिए अनुभवी लोगों को तैनात करने के लिए आरआरटीएस से कहा गया है। इसके अलावा ट्रेन के स्पेशल ट्रायल पर नजर रखने के लिए भी आरआरटीएस के अधिकारियों की तैनाती की गई है।