नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। सुभाषवादी समाजवादी पार्टी के ओमप्रकाश राजभर ने लखनऊ सहित पांच नगर निगम के मेयर प्रत्याशियों की घोषणा की है जिसमें गाजियाबाद से मेयर प्रत्याशी पद के लिए दयाराम भार्गव को प्रत्याशी बनाया गया है। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि पार्टी पहले चरण में पांच नगर निगम, ८७ नगर पालिका और ११७ नगर पंचायतों में चुनाव लडऩे जा रही है। लखनऊ से अलका पांडे, वाराणसी से आनंद तिवारी, प्रयागराज से महेश प्रजापति गाजियाबाद से दयाराम भार्गव और कानपुर से रमेश राजभर पार्टीं के मेयर पद के प्रत्याशी होंगे।