सब्जी के बढ़ते दाम पर की लोगों से बात
नई दिल्ली (युग करवट)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से सभी को चौंका दिया है। वह मंगलवार सुबह-सुबह चार बजे दिल्ली की आजादपुर मंडी पहुंचे, जहां उन्होंने सब्जी विक्रेताओं से सब्जियों के रेट को लेकर बातचीत की। बता दें कि कुछ दिनों पहले आजादपुर मंडी से सब्जी विक्रेता का एक वीडियो सामने आया था, जिसको लेकर कांग्रेस नेता ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला था।
बारिश और नदियों में आई बाढ़ की वजह से सब्जियों के दाम आसमान को छू रहे हैं, जिसको लेकर कांग्रेस केंद्र सरकार पर हमलावर है। वहीं, टमाटरों की कीमतें अभी-भी आसमान में बनी हुई हैं। हालांकि, सरकार ने देश भर में टमाटरों की कीमत को ध्यान में रखते हुए लोगों को राहत देने के लिए विदेश से टमाटर की खेप मांगाई थी, लेकिन लोगों को उसका ज्यादा फायदा नहीं हुआ। इससे पहले राहुल गांधी ने सभी को हैरत में डालते हुए सुबह-सुबह हरियाणा के एक गांव पहुंचे थे, जहां उन्होंने खेतों में काम कर रहे किसानों और कामगार से बातचीत की थी। इससे पहले भी कई बार अपने अचानक दौरों के लेकर सुर्खियों बटोर चुके हैं।