गाजियाबाद (युग करवट)। गत 11 फरवरी की रात पौने ग्यारह बजे के आस-पास आर्यनगर मौहल्ले में क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर शमशाद की हत्या शार्प शूटर्स ने की थी। हत्या की साजिश में एक महिला का हाथ भी बताया जा रहा है। सूत्रों का यह भी कहना है कि मुरादनगर पुलिस यूं तो इस सनसनीखेज मर्डर का खुलासे के नजदीक तो दो दिन पहले ही पहुंच गई थी लेकिन उस समय शॉर्प शूटर पुलिस से दूर थे। सूत्रों का तो यह भी कहना है कि अब शॉर्प शूटर भी पुलिस की पकड़ में आ गए हैं। सूत्रों की माने तो आने वाले कुछ घंटों में ही पुलिस इस वारदात का खुलासा करने में सफल हो जायेगी। सूत्रों का कहना है कि डॉक्टर शमशाद की हत्या की साजिश में आधा दर्जन से अधिक अभियुक्तों का हाथ है।