बेबाक बयानबाजी
प्रमुख संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। भारतीय जनता पार्टी की मेयर उम्मीदवार सुनीता दयाल का अपना एक अलग ही अंदाज है। वह बेबाक भाषण के लिए हमेशा जानी जाती हैं। आज भी कुछ ऐसा ही हुआ। कविनगर के वार्ड संख्या-९१ से भाजपा के उम्मीदवार शिवम शर्मा के कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर जिस तरह उन्होंने बयानबाजी की, उससे यह एहसास हो गया कि गाजियाबाद की जनता उन्हें जीत दिलाती है तो वह किस तरह सदन चलायेंगी। वहां कार्यक्रम में मौजूद कई वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि नगर निगम सदन के लिए ऐसी ही महिला महापौर की आवश्यकता है। सुनीता दयाल ने अपने भाषण में बागी उम्मीदवारों को भी आईना दिखाया।
उन्होंने कहा कि जो लोग ये दावा करते हैं कि वैश्य समाज भाजपा को वोट नहीं देगा, वे कान खोलकर सुन लें कि भाजपा के बिना कोई कुछ नहीं है। उन्होंने खुद को भी भाजपा और कमल के बिना शून्य बताया। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि कोई ये ना समझे कि भाजपा किसी एक जाति की पार्टी है। आज भाजपा विश्व में नंबर एक पार्टी बन गई है, क्योंकि यह पार्टी राष्टï्रभक्तों की पार्टी है। अपनी बेबाक बयानबाजी को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सबको मौका देती है। इसलिए हम सब पार्टी के झंडे के नीचे रहकर काम करें। उन्होंने कहा कि कल आशा जी को मौका मिला था। आज मुझे मौका मिला है तो, कल किसी और को मौका मिलेगा। ये पार्टी है, और पार्टी के बिना कोई कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि सदन में अच्छे लोगों को जिताकर भेजें, जिससे सदन की गरिमा भी बरकरार रहे। बहरहाल कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों का कहना था कि सुनीता दयाल का अंदाज वास्तव में नई युवा पीढ़ी को आगे बढ़ायेगा। कार्यक्रम में पूर्व महापौर आशा शर्मा ने कहा कि पिछली बार जितने भारी मतों से मुझे जिताया था, उससे भी अधिक वोटों से सुनीता दयाल को जिताएं। एक बहन ही दूसरी बहन का रिकॉर्ड तोड़ती है और गाजियाबाद ही रिकॉर्ड तोडऩे में सबसे अव्वल है।