मेरठ (युग करवट)। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के हॉस्टल में एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र की आत्महत्या की सूचना पर हॉस्टल में हडक़ंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। जानकारी के अनुसार सीसीएस यूनिवर्सिटी के पंडित दीनदयाल हॉस्टल में इंजीनियरिंग के छात्र प्रशांत ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब वह अपने रूम से बाहर नहीं निकला तो दोस्तों ने उसे आवाज दी। काफी देर तक भी कमरे से आवाज नहीं आने के बाद अन्य छात्रों ने झांककर देखा तो उसका शव कमरे में पंखे से लटका दिखा। सूचना पुलिस को दी गई। बताया गया कि छात्र बनारस का रहने वाला है। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है। वहीं छात्र की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया।