गाजियाबाद (युग करवट)। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा आज शुरू हो गई तो वहीं यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का आगाज कल से होने जा रहा है। जिले में यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में हाईस्कूल-इंटर के ५२ हजार से अधिक छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे। परीक्षाओं को लेकर आज केन्द्रो में सिटिंग अजेंटमेंट किया गया जिससे सुबह परीक्षा के समय कोई दिक्कत न हो। जिले में यूपी बोर्ड की परीक्षा में हाईस्कूल में २८ हजार ४५९ और इंटर की परीक्षा में २४ हजार ४७५ परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं। परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से भी पूरी तैयारी की गई है। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए जिले को १२ जोनल व १९ सेक्टर में बांटा गया हैं जिसमें जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।
इसके अलावा ६६ परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्र व्यवास्थपकों के साथ-साथ उतने ही स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। हाईस्कूल का पहला पेपर हिन्दी प्राइमरी का सुबह की शिफ्ट से होगा तो वहीं सुबह और दोपहर दोनों शिफ्ट में ही पहले दिन इंटर की परीक्षा होगी। इंटर का पहला पेपर मिलिट्री साइंस व दूसरा हिन्दी, जनरल हिन्दी होगा। परीक्षा की पहली पाली सुबह आठ बजे से ११:१५ तक और दूसरी पाली दोपहर दो बजे से ५:१५ तक होगी। हाईस्कूल की परीक्षा १६ फरवरी से शुरू होकर तीन मार्च और इंटर की परीक्षा चार मार्च तक चलेंगी। डीआईओएस राजेश श्रीवास ने बताया कि परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। जिला स्तर पर कंट्रोल रूम भी बनाया गया है जिससे कहीं कोई गड़बड़ी होने पर तत्काल सूचना पर कार्रवाई की जा सके। परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।