गाजियाबाद (युग करवट)। आज पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा के सामने उस समय उहापोह की स्थिति व्याप्त हो गई जब कौशांबी थाने में अतिरिक्त निरीक्षक के पद पर तैनात एक निरीक्षक ने उनके सामने पेश होकर कहा, ‘साहब किसी 2-स्टार के अधिनस्थ नौकरी करने से बेहतर तो वह थाने से हटना पसंद करेगा।’ निरीक्षक बड़े साहब के दरबार में खड़े होकर थाने से हटने की जिद पर अड़े थे। सीपी ने कौशांबी थाने के एसएचओ प्रभात कुमार दीक्षित को थाने से हटाकर उनके स्थान पर एसआई अंकित तरार को एसओ कौशांबी बना दिया था। इसके बाद सीनियर और जूनियर का पेच फंस गया था।