नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। समग्र शिक्षा व बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से डिजीटल वैन द्वारा इसका प्रचार-प्रसार जिले में किया जाएगा। आज इस प्रचार वैन को सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वैन लखनऊ से चलकर गाजियाबाद आई है, यहां वैन 30 दिन तक प्रचार करेगी। इस दौरान हर दिन चार स्थानों पर नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को बालिका शिक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा। नगर क्षेत्र और चारों ब्लॉकों में छह-छह दिन इस वैन के जरिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसके बाद यह वैन यहां से अन्य जिले के लिए रवाना होगी। इस मौके पर बीएसए विनोद कुमार मिश्रा, डीसी गौरव त्यागी, पूनम शर्मा, विनीता त्यागी आदि मौजूद रहे।