प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र अंतर्गत एक तकनीकि शिक्षण संस्थान में बीसीए के प्रथम वर्ष में पढ़ रहे निखिल कुमार नामक छात्र को सी पर बैठना उस समय भारी पड़ गया कि जब आधा दर्जन से अधिक छात्रों ने उस पर हमला बोलकर उसे घायल कर दिया। उक्त वारदात की तहरीर मिलने के बाद मौके पर पहुंची इंदिरापुरम थाना पुलिस ने हमलावर छात्रों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके कई आरोपित छात्रों को हिरासत में ले लिया।