नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। भारतीय किसान यूनियन के राष्टï्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत आज गाजियाबाद की सीजेएम कोर्ट में सुनवाई के लिए पहुंचे। जानकारी के अनुसार किसान आंदोलन के समय किसान नेता राकेश टिकैत को असामाजिक तत्वों द्वारा धमकी दी गई। इस मामले में राकेश टिकैत ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई। आज इस मामले में सीजेएम कोर्ट में सुनवाई जिसमें वादी के तौर पर राकेश टिकैत कोर्ट में उपस्थित हुए। इस मामले में अगली तारीख पर सुनवाई होगी।