युग करवट ब्यूरो
नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच देश के मुखअय न्यायाधीश (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़ ने अहम फैसला लिया है। सीजेआई ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वकील अदालतों में वर्चुअली तरीके से पेश होने के लिए स्वतंत्र हैं। सीजेआई ने कहा कि अखबारों की रिपोर्ट बताती है कि कोविड के मामले बढ़ रहे हैं। अगर वकील अदालत के सामने वर्चुअली रूप से पेश होना चाहते हैं तो वे हाईब्रिड मोड में काम कर सकते हैं।