गाजियाबाद (युग करवट)। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ मई माह में गाजियाबाद का दौरा कर सकते हैं। इस दौरान वह कई परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। अभी उनकेदौरे की आधिकारिक पुष्टिï नहीं हुई है, लेकिन आज मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र के दौरे को सीएम योगी के दौरे से जोडक़र देखा जा रहा है। डासना के मल्टिपर्पज हॉल और पीएम आवास योजना में भी इसी साल काम होना है।
आवास बनकर तैयार हो गए हैं उनमें फिनिशिंग का काम चल रहा है। यह दोनों ही महत्वपूर्ण योजनाएं हैं जो सीएम योगी की प्राथमिकताओं में भी शामिल हैं। ऐसे में सीएम योगी मई में इन दोनों परियोजनाओं को जनता को समर्पित कर सकते हैं। इसके अलावा अन्य कई योजनाएं और भी हैं जिनका निर्माण लगभग पूरा हो चुका है।