गोरखपुर (युग करवट)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर मंदिर में जनता दर्शन के दौरान तीन सौ लोगों की समस्याएं सुनी। आज सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन के दौरान अलग-अलग तरह की समस्याएं सुनते हुए उन्होंने सब को आश्वास्त किया कि समस्या किसी भी तरह की हो, उसका निदान करना उनकी सरकार की प्राथमिकता है।
महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार के सामने आयोजित जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने करीब 300 लोगों की समस्याएं सुनीं। इस मौके पर कुशीनगर से आई एक महिला ने आर्थिक तंगी की वजह से बिटिया की शादी में आ रही दिक्कत मुख्यमंत्री से साझा की। उन्होंने महिला से कहा कि बिल्कुल परेशान न हो, पैसे की तंगी से बिटिया की शादी नहीं रुकेगी। उन्होंने अधिकारियों को सामूहिक विवाह योजना में लाभ दिलाने के निर्देश दिए। एक अन्य महिला ने हृदय रोग से पीडि़त पति के इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार मुख्यमंत्री से लगाई, जिस पर सीएम ने कहा कि पति को एडमिट कराइए, इलाज के लिए धन की व्यवस्था सरकार करेगी। सीएम ने तत्काल अधिकारियों से इलाज का एस्टीमेंट बनवाकर शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान सीएम योगी ने जनता दर्शन में अपनी माताओं के साथ आए बच्चों को आशीर्वाद देने के साथ-साथ चॉकलेट गिफ्ट कीं।