युग करवट ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए बड़ा ऐलान किया है।
उन्होंने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में जल्द शिक्षा सेवा चयन आयोग का गठन किया जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक ही आयोग से शिक्षकों का चयन किया जाएगा। इस आयोग को सभी बेसिक, माध्यमिक व उच्च शिक्षा में चयन करने का अधिकार होगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रदेश में विभिन्न शैक्षिक संस्थानों में जारी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की समीक्षा करते हुए एकीकृत आयोग के रूप में उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन के संबंध में दिशा-निर्देश दिए। इसी आयोग से अशासकीय सहायता प्राप्त मदरसों के लिए भी चयन किया जाएगा। अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थाओं में भी आयोग से भर्ती की जाएगी। मुख्यमंत्री के इस नए ऐलान से अब नया आयोग ही यूपी में टीईटी की परीक्षा भी कराएगा, तो वहीं ये आयोग नए शिक्षकों के नियमितिकरण और वेतन संबंधी कार्य भी करेगा।