लखनऊ (युग करवट)। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कारगिल युद्घ विजय दिवस के अवसर पर कारगिल शहीद स्मृति वाटिका में शहीद हुए योद्घाओं को श्रद्घांजलि दी। सीएम योगी ने कहा कि आज नए भारत में हम पीएम मोदी के नेतृत्व में कार्य कर रहे हैं। यह नया भारत, जिसमें हर नागरिकों को सुरक्षा की गारंटी है। जिस भारत में आंतकवाद, नक्सलवाद व घुसपैठ की जगह नहीं है। हर व्यक्ति को समान रूप से जीवन जीने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। सीएम ने कहा कि देश की आंतरिक एवं बाहरी सुरक्षा के लिए भारत मां के सपूतों का बलिदान अमूल्य है।
उन्होंने कहा कि कैप्टन मनोज पांडेय के नाम पर देश के पहले सैनिक स्कूल का नामकरण किया गया। मेजर आदित्य मिश्रा, मेजर रितेश शर्मा, लांस नायक केवलानंद द्विवेदी, लांस नायक सुनील जंग के परिवार का अभिनंदन करते हुए कहा कि यदि हम नागरिक कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में कार्य करते हैं तो भारत पीएम के विजन के अनुरूप २०४७ में दुनिया बड़ी ताकत के रूप में उभरेगा। सीएम ने शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया। इस दौरान प्रदेश सरकार के वित्त व संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, नगर विकास व ऊर्जा मंत्री एके शर्मा, महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक नीरज बोरा, योगेश शुक्ल, जयदेवी, अमरेश कुमार, एमएलसी मुकेश शर्मा, रामचंद्र प्रधान, अवनीश सिंह आदि मौजूद रहे।