नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। देश ही पहली रैपिडएक्स ट्रेन का उद्घाटन पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा नवरात्र में किए जाने की सम्भावना है जिसे देखते हुए स्थानीय जिला प्रशासन युद्घस्तर पर तैयारियों में जुट गया है। आज दोपहर सीएम योगी भी तैयारियों का जायजा लेने गाजियाबाद पहुचेंगे। उद्घाटन समारोह के लिए जनसभा स्थल का चयन वसुंधरा में किया गया है। जहां सीएम योगी दोपहर बाद पहुचेंगे और तैयारियों को परखेंगे। यहां से सीएम योगी साहिबाबाद रैपिड स्टेशन का भी निरीक्षण करेंगे और कार्यक्रम से सम्बंधित प्रेजेंटशन को परखेंगे। सीएम के दौरे से पहले अधिकारियों ने जनसभा स्थल पर डेरा डाल दिया है। पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा, डीएम आरके सिंह, नगरायुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक,सीडीओ अभिनव गोपाल, एडीएम सिटी गंभीर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट शुभांगी शुक्ला सहित पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों ने जनसभा स्थल से लेकर साहिबाबाद स्टेशन दौरा किया। जनसभा स्थल से लेकर साहिबाबाद स्टेश्न तक बीच में पडने वाले सडकों, फुटपाथों का सौंदर्यीकरण से लेकर अतिक्रमण को हटाने का काम किया जा रहा है।