गाजियाबाद (युग करवट)। श्री सुल्लामल रामलीला कमेटी के चुनाव के मामले में नया मोड़ आ गया है। जन सुनवाई केंद्र पर की गई शिकयत के संदर्भ में मुख्यमंत्री कार्यालय से जिलाधिकारी गाजियाबाद को चुनाव कराने के लिए पत्र भेजा गया है। श्री सुल्लामल रामलीला कमेटी के पूर्व प्रधान अजय बंसल ने बताया कि चुनाव को लेकर उन्होंने उत्तर प्रदेश जनसुनवाई केंद्र पर शिकायत की थी। इस संदर्भ में मुख्यमंत्री कार्यालय के संयुक्त सचिव भूपेन्द्र बहादुर की ओर से जिलाधिकारी गाजियाबाद को पत्र लिखा गया है और चुनाव से संबंधित आख्या मांगी गई है। अजय बंसल का कहना है कि इस मामले में अब जिलाधिकारी गाजियाबाद और सब रजिस्ट्रार को चुनाव से संबंधित निर्णय लेना है। उन्होंने बताया कि डीएम और सब रजिस्ट्रार इस मामले में क्या निर्देश देंगे, इसका इंतजार है।