ग्रेटर नोएडा (युग करवट)। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने आगामी सितंबर माह में प्रस्तावित जी-20 समिट के मद्देनजर ग्रेटर नोएडा को सजाने-संवारने के लिए होने वाले कार्यों की समीक्षा की। सीईओ ने संबंधित विभागों को रखरखाव से जुड़े कार्य 31 मार्च तक पूरा करने और टेंडर से होने वाले कार्यों को 31 मार्च तक मौके पर शुरू कराने का लक्ष्य दिया है। सीईओ रितु माहेश्वरी ने सभी प्रमुख मार्गों, चौराहों, प्रवेश द्वार, बाजार आदि जगहों पर होने वाले एक-एक कार्यों की वर्क सर्किलवार समीक्षा की। सीईओ ने कहा कि जिन सडक़ों की री-सर्फेसिंग कराने की जरूरत है, उसे शीघ्र री-सर्फेसिंग कराएं। बाकी सडक़ें पैच वर्क कराकर दुरुस्त करें। बैठक के दौरान सीईओ ने कहा कि वे 31 मार्च के बाद खुद सडक़ों पर घूमेंगी, कहीं भी टूट-फूट, अंधेरा या फिर गंदगी दिखी तो संबंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में प्राधिकरण की एसीईओ मेधा रूपम व अमनदीप डुली, ओएसडी हिमांशु वर्मा व विशु राजा समेत सभी वर्क सर्किल प्रभारी भी मौजूद रहे।