प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। आज सुबह तेज गति से भाग रही फोर्ड कार सिहानी गेट फ्लाईओवर पर अचानक अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए कई फुट नीचे जा गिरी। इसे कुदरत का करिश्मा ही कहा जायेगा कि जब यह कार पुल की रेलिंग तोड़ती हुई नीचे गिर रही थी उस समय वहां पर ना तो काई वाहन था और ना कोई इंसान मौजूद था। साथ ही कार के परखच्चे उडऩे के बावजूद गाड़ी चला रहे युवक को कोई ज्यादा चोट नहीं आई। इस हादसे की सूचना मिलते ही सिहानी गेट थाने के एसएचओ नरेश कुमार शर्मा पुलिस टीम के साथ दुघर्टनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य में लग गये। इस संदर्भ में एसीपी नन्दग्राम रवि कुमार सिंह ने बताया कि जो फोर्ड कार पुल से नीचे गिरी है उसका नंबर यूपी १४ सीके २१२२ है और उसे कविनगर कॉलोनी निवासी नितिन पुत्र अशोक नामक युवक चला रहा था।