१२ मोबाइल फोन और बाइक बरामद
गाजियाबाद (युग करवट)। सिहानी गेट थाने के एसएचओ नरेश कुमार शर्मा की टीम को उस समय भारी सफलता हाथ लगी जब उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना के बाद लुटेरों के ऐसे गैंग को दबोच लिया जो हाईटेक तरीके से लूटपाट करता था। इतना ही नहीं लूटे गये मोबाइल का पूरा डेटा भी पलक झपकते ही बदल दिया जाता था।
एक अधिकारी के मुताबिक पकड़ में आये लुटेरों के पास से लूट के १२ मोबाइल, बाइक व मोबाइल का डेटा बदल देने वाला सिस्टम व औजार बरामद हुए। यह गैंग दिल्ली एनसीआर में लूट की दर्जनों वारदातों को अंजाम दे चुका है। पुलिस की गिरफ्त में आये चारों बदमाश लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। अधिकारी के अनुसार पकड़े गये लुटेरों के नाम निशांत, गौरव, कृष्णा व समीर हैं। निशांत व गौरव अपनी बाइक से मोबाइल लूटते थे और कृष्णा लूट के मोबइल को बिकवाने का काम करता था। वहीं, चौथा बदमाश यानि मोबाइल शॉप चलाने वाला समीर लूटे गये मोबाइल की आईडी व उसके गोपनीय सिस्टम को बदलने में माहिर हैं। इन सभी के काम बंटे हुए थे।