गाजियाबाद (युग करवट)। गाजियाबाद सिटी में प्रदूषण रहित ट्रांसपोर्ट सिस्टम के लिए दो और ई-बसें मिल गई हैं। इसी के साथ अब गाजियाबाद में 50 ई-बसों का कोटा पूरा हो गया है। इन बसों को सिटी बस के तौर पर अलग-अलग रूटों पर चलाया जा रहा है। जिन रूटों पर ई-बसों का संचालन हो रहा है इनमें पुराना बस अड्डा से मंडोला, पुराना बस अड्डा से भजनपुरा दिल्ली, कौशांबी से मोदीनगर, दिलशाद गार्डन से मसूरी और नोएडा सिटी सेंटर से मोदीनगर के गोविंदपुरी तक बसों का संचालन हो रहा है। रोडवेज के आरएम का कहना है कि पहले चरण में गाजियाबाद को 10 बसें दी गई थीं। करीब एक वर्ष बाद प्राइवेट कंपनी ने 50 ई-बसें गाजियाबाद को दे दी हैं। इससे आम लोगों को प्रदूषण रहित ट्रांसपोर्ट की सुविधा मिल रही है।