प्रमुख संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। कंपनी बाग स्थित लाइब्रेरी का सिटी मजिस्ट्रेट ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों की क्लास ली, क्योंकि उन्हें पता चला कि यहां साफ सफाई के लिए एक महिला कर्मचारी को तैनात किया हुआ है। मगर वह टॉयलेट सफाई या सामान्य सफाई का कार्य नहीं करती जिस वजह से लाइब्रेरी के टॉयलेट गंदे रहते हैं। निगम के कई अधिकारी भी इस महिला सफाई कर्मचारी के प्रभाव में है और वे उससे साफ-सफाई का कार्य लेने नहीं देते। ऐसे में लाइब्रेरी के टॉयलेट के गंदे होने से निगम की किरकिरी खूब हो रही है। कंपनी बाग लाइब्रेरी में वैसे तो स्टाफ की काफी कमी चल रही है। यहां गत दिनों व्यवस्था को बनाने के लिए लाइब्रेरी के इंचार्ज संगीत कुमार मंगल को बनाया गया। उनके रहते यहां साफ सफाई और पीने के पानी आदि की सुविधा को और बेहतर किया गया। वैसे यहां दो सफाई कर्मचारी तैनात हैं जिनमें आउट सोर्सिंग पर तैनात महिला कर्मचारी और एक अन्य पुरुष कर्मचारी शामिल है। आज सुबह सिटी मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह निरीक्षण करने के लिए पहुंचे तो वहां टॉयलेट काफी गंदे मिले। इस पर इंचार्ज संगीत कुमार मंगल ने बताया कि पुरुष सफाई कर्मचारी की ड्यूटी दोपहर बाद है और जो महिला कर्मचारी तैनात है वह टॉयलेट और साफ-सफाई का कार्य नहीं करती है।