गाजियाबाद (युग करवट)। महापौर पद की गठबंधन प्रत्याशी पूनम यादव के पति सिकंदर यादव और देवर तूफानी जनसंर्क कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने बिहारीपुरा और गोविंदपुरम में जनसंपर्क किया।
जनसंपर्क के दौरान सिकंदर यादव और रवि यादव ने कहा कि जनता से विकास का जो वायदा वे लगातार कर रहे हैं, उसे पूरा करना ही उनका उद्देश्य है। शहर की जनता के बीच पूनम यादव के रूप में पढ़ी लिखी महिला महापौर पद के लिए प्रत्याशी हैं।
दोनों ने लोगों से अपील की कि उनका दिया गया एक एक वोट शहर के विकास की इबारत लिखेगा। सिकंदर यादव और रवि यादव ने महानगर के विकास के लिए जनता से पूनम यादव को वोट देकर भारी मतों से जिताने की अपील की।