नोएडा (युग करवट)। थाना बीटा-2 के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि बीती रात को एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 5 लोगो महेंद्र, सुरेंद्र, श्रीपत, भूपेंद्र और श्याम को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि उनके पास से 1510 रूपए नगद और ताश की गड्डी बरामद हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि दीपक शर्मा नामक युवक को पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है।