गाजियाबाद (युग करवट)। इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स उत्तर भारत कांउसिल का सातवंा बिजनेस लीडरशिप अवाडर्स का आयोजन दिल्ली के एक निजी होटल में किया गया। कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग नितिन गडकरी ने यशोदा सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल कौशाम्बी को
सामुदायिक सेवा और सामाजिक चिकित्सा के तहत पुरस्कृत कर सम्मानित किया। अस्पताल के चेयरमैन डॉ.पीएन अरोडा ने यह पुरस्कार ग्रहण किया। यशोदा सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल कौशाम्बी के चेयरमैन डॉ. पीएन अरोड़ा ने यह पुरस्कार ग्रहण किया। डॉ. पीएन अरोड़ा ने बताया कि इस पुरस्कार को पा कर समाज के प्रति समर्पण एवं सेवा का भाव और मजबूत हुआ है और हम नई ऊर्जा से समाज की सेवा में अग्रसर होंगे।