नोएडा (युग करवट)। थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के चौड़ा गांव में रहने वाली एक 7 वर्षीय बच्ची को एक युवक बहला-फुसलाकर एडोब कंपनी के पीछे जंगल में ले गया। वह युवती को निर्वस्त्र कर उसके साथ बलात्कार करने जा रहा था तभी कुछ लोगों ने उसे देख लिया, तथा दौड़ा लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम रंजन शाह है।उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी ने बच्ची से कहा कि मैं तुम्हारे पापा का दोस्त हूं। मेरी बेटी का जन्मदिन है। चलो केक खरीद कर लाते हैं। उन्होंने बताया कि बच्ची उसकी बात में आ गई तथा उसके साथ चली गई।