नगर निकाय चुनाव में बसपा खेलेगी डीएम कार्ड
नगर निगम व खोड़ा नगर परिषद के मेयर-चेयरमैन भी लगभग तय
प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। बहुजन समाज पार्टी ने पार्षदों व सभासदों की बात तो छोडिय़े नगर पंचायत, परिषद और पालिकाओं के अलावा नगर निगम के मेयर व चेयरमैन पद के प्रत्याशी और सभासदों व पार्षदों के संभावित उम्मीदवारों के नाम पर भी मुहर लगा दी है।
सामयिक परिस्थितियों को देखते हुए बसपा ने इस बार पूरी तरह से मुस्लिम-दलित कार्ड खेलकर अन्य सभी दलों को चौंका दिया है। बसपा के आंतरिक भाग से छनकर बाहर आ रही बात पर अगर विश्वास किया जाये तो बहुजन समाज पार्टी ने मुरादनगर नगर पालिका परिषद की चेयमैन के पद पर पूर्व विधायक एवं बसपा के विरष्ठ नेता वहाब चौधरी की पत्नी छम्मी चौधरी, मोदीनगर से जगमोहन जाटव, पतला से संदीप राणा या सहजोर, लोनी से स्व. औलाद अली की पुत्रवधु, निवाड़ी से मुस्लिम अथवा त्यागी और डासना से बसपा नेता डॉ. मुजाहिद हुसैन की पत्नी बागेजहां बेगम के नाम तय कर दिये हैं। सूत्रों की माने तो नगर निगम के मेयर व खोड़ा नगर पालिका के चेयरमैन के पद भी उम्मीदवार लगभग तय है, बस इनकी घोषणा की जानी बाकी है।
सूत्रों का यह भी कहना है कि नगर निगम के मेयर पद पर भी एक कदï्दावर मुस्लिम नेता की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है। सूत्रों का यह भी कहना है कि इस बार बसपा जहां नगर निगम की १०० सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करने की घोषणा कर चुकी है, वहीं दो तिहाई यानि ६० सीट पर तो बसपा के बैनर तले चुनाव लडऩे वाले आवेदकों की संख्या तो भाजपा से भी कहीं अधिक है। बता दें कि बसपा सुप्रीमों मायावती ने नगर निगम व नगर पालिकाओं, पंचायतों के चेयरमैन की सीट पर कब्जा जमाने के लिये दलित-मुस्लिम फैक्टर के साथ अन्य जातियों को भी उनकी संख्या के अनुसार साधने की कोशिश की है। अब देखना यह होगा कि बसपा के इस कार्ड का रिजल्ट कितना पॉजिटिव आता है।