गाजियाबाद (युग करवट)। साइबर सेल अधिकारी ने बताया कि अगर साइबर क्राइम का शिकार हुए व्यक्ति ने उक्त घटना की सूचना 48 घंटे में साइबर सेल और बैंक को दे दी तो ठगी की रकम वापस मिल सकती है। पुलिस की साइबर सेल की टीम ने तीन महीने में 37 लोगों को करीब 35 लाख की रकम वापस दिलाई है। ठगी के बाद यह रकम पेमेंट गेट-वे से नहीं निकल पाई थी, पुलिस टीम ने इस रकम को फ्रीज करा दिया। ऐसे में इन 37 लोगों की मेहनत की कमाई ठगों की जेब में जाने से बच गई।